Thursday 1 March, 2012

प्रणय

प्रणय
अनगित उसकी बातों में
समाया है ये संसार मेरा,
निश्चल मन कि सरिता में
पिघल रहा है प्रणय मेरा
महक उठी है समीर शाम कि
छूकर सुभग देह को उसकी
थिरक रही हैं शशि की किरणे
चंचल स्कंध आँचल में उसकी
कुंचित केश बनकर मेघ
छुपा रहे अनिक उसका
असंयम विस्पंदन तरुवर का
तड़प रहा समागम को उसका
अंतर में अभिलाषा जागी
रूप-पान करने को
अविरल अनवरत झरने सा
समवेत रहे वह जीवन भर को

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Best CD Rates | Downloaded from Free Website Templates